पाषाणकालीन सभ्यता

पाषाणकालीन सभ्यता प्रागैतिहासिक काल जिस काल का कोई लिखित साक्ष्य नहीं मिलता उसे प्रागैतिहासिक काल कहते है जैसे - पाषाणकालीन सभ्यता आद्य-ऐतिहासिक काल जिस काल की लिपि के प्रमाण तो मिले हैं पर अभी तक उन्हें पढ़ा नहीं जा सका जिससे किसी निष्कर्ष पर पंहुचा जा सके उसे आद्य-ऐतिहासिक काल कहते हैं जैसे- सिंधु घाटी सभ्यता , वैदिक सभ्यता ऐतिहासिक काल जिस काल के लिखित विवरण प्राप्त होतें हैं उसे ऐतिहासिक काल कहतें हैं इस काल का प्रारम्भ छठीं ईसा पूर्व से होता है रोबर्ट ब्रूस फुट ने 1863 में भारत में पाषाणकालीन बस्तियों के अन्वेषण की शुरुवात की जबकि क्रिश्चियन जर्गेनसन थॉमसन ने डेनमार्क के कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री के आधार पर पाष...